
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड की अस्मिता, पहचान और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक कलाकार अपनी मेहनत और निष्ठा से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को देश-विदेश तक पहुँचा रहे हैं।उन्होंने “लखपति दीदी योजना” के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि राज्य में नकल माफिया और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की गई है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, मेयर हल्द्वानी गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्या, सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, एसएसपी पीएस मीणा, प्रभारी जिला अधिकारी अनामिका, महोत्सव के आयोजक खुशी जोशी व गोविन्द दिगारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, लोक कलाकार मौजूद रहे।


