
हल्द्वानी : त्यौहारी सीजन में बढ़ती भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए परिवहन विभाग ने ऑटोमोबाइल शोरूम संचालकों को कड़ी चेतावनी जारी की है। सड़क पर पार्किंग बनाने को लेकर कुल 29 डीलरों को नोटिस भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से पूर्व में सभी वाहन डीलरों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने शोरूम के भीतर ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाएं। लेकिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अरविंद पांडे ने हाल ही में किए निरीक्षण के दौरान पाया कि कई वाहन डीलरों की ओर से निर्देशों की अवहेलना करते हुए फुटपाथ और सड़कों पर टेंट लगाकर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है, जिससे न केवल आम राहगीरों को दिक्कत हो रही है बल्कि यातायात भी बाधित हो रहा है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। उन्होंने सभी वाहन शोरूम संचालक अपने निर्धारित पार्किंग स्थल के भीतर ही वाहन खड़े करने, फुटपाथ और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि दोबारा निरीक्षण के दौरान उल्लंघन पाए जाने पर फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही फुटपाथ पर खड़े वाहनों को सीज किया जाएगा और ट्रेड प्रमाणपत्र के निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है। स्पष्ट किया है कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित वाहन डीलर की होगी।


