

हल्द्वानी : एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में कुमाऊं द्वार महोत्सव का आगाज बीते शनिवार को हो चुका था। आयोजकों ने दूसरे दिन रविवार को इसे लेकर एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की आयोजक गोविंद दिगारी ने बताया कि सोमवार को छोलिया नृत्य, लोकगायकों की प्रस्तुति के साथ ही उनकी पुत्री नन्हीं कलाकार वैदेही की भव्य प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि रहेंगे। बताया कि 14 अक्टूबर को स्टारनाइट में लोकगायक इंदर आर्या अपने एक से बढ़कर एक गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। कार्यक्रम के समापन दिवस यानी 15 अक्टूबर को प्रदेश के साथ ही देश के लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतेंगे। वह लोकगीतों के साथ ही बॉलीवुड के गीतों की प्रस्तुति भी देंगे। दिगारी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न तरह के स्टॉल भी लगाए गए हैं। जहां लोग खरीदारी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान लोकगायक राकेश खनवाल, इंदर आर्या, राकेश पनेरू आदि मौजूद रहे। इधर, शाम को आयोजित कार्यक्रम में सुंदर लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें सीनियर वर्ग में मोहित विजेता जबकि जूनियर वर्ग में वैष्णवी भगत विजेता बनीं। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के छोलिया कलाकारों की ओर से सोर घाटी पर आधारित प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। लोकगायक बलबीर सिंह राणा, राकेश खनवाल और दीपिका राज सहित अन्य कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी।


