
हल्द्वानी। भवाली कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि बार-बार कहने के बावजूद दरोगा विवेचना में लापरवाही बरत रहा था। एक मुकदमे की विवेचना में घोर लापरवाही का उन पर आरोप लगा है। एसएसपी ने बताया कि क्राइम बैठक में भी सभी दरोगाओं को समय पर लंबित विवेचनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि आगे भी लापरवाही करने वाले अफसर पर गाज गिरेगी।


