हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज सहित कुमाऊं विवि से संबद्ध अन्य कॉलेजों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होने हैं। जिसकी अधिसूचना विवि की ओर से जारी कर दी गई है। एमबीपीजी कॉलेज समेत अन्य संबद्ध कॉलेजों में आज (मंगलवार) नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। एमबीपीजी में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे। कॉलेज के मुख्य कार्यालय में बने काउंटर से सभी पदों के प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद सकते हैं। नामांकन पत्रों का बिक्री शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने सभी प्रत्याशियों को निर्धारित समय के भीतर नामांकन पत्र खरीदने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराह्न 3 बजे बाद किसी भी दशा में नामांकन पत्रों की बिक्री नहीं की जाएगी। बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए संबधित प्रत्याशी को आईकार्ड, फीस रसीद और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उन्होंने समस्त संभवित प्रत्याशियों से कॉलेज की वेबसाइट https://mbpgcollege.org/ से छात्रसंघ संविधान की प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए कहा है। इधर, छात्रसंघ चुनाव में अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों के लिए नामांकन व जमानत शुल्क निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के और सांस्कृतिक सचिव के पद के लिए 1200-1200 रुपए नामांकन व जमानत राशि रखी गई है। संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन शुल्क 800 जबकि जमानत राशि 1200 रुपए और संकाय प्रतिनिधि के लिए नामांकन शुल्क 500 रुपए और जमानत राशि 1200 रुपए रखी गई है।



