
हल्द्वानी: फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में देवभूमि फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 119 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तनिष्क त्यागी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। रक्तदान जैसे नेक काम में सहयोग करने वालों में जिलाध्यक्ष हेम लोहनी, जिला प्रभारी कमल बिनवाल, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र पवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष सूरज कुमार और प्रदेश सचिव योगेश पाण्डेय प्रमुख रहे। इसके अलावा, हर्ष पांडे, राजेश कुमार, विपिन चौहान, मुनिराज सैनी, चेतन नेगी, सतवीर सिंह, उमेश, आजम और धामवीर ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने का एक बड़ा संदेश दिया।


