हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर माहौल गर्माता जा रहा है। मंगलवार को अध्यक्ष पद के दावेदार कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के समर्थकों के बीच कहासुनी ने अचानक विवाद और हाथापाई का रूप ले लिया। जैसे ही कमल बोरा का जुलूस कॉलेज परिसर में दाखिल हुआ, अभिषेक गोस्वामी के जुलूस से आमना-सामना हो गया। पहले हल्की नोकझोंक हुई लेकिन कुछ ही देर में दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।एसएसआई महेंद्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर छात्रों को अलग किया, जिससे मामला और अधिक बिगड़ने से बच गया।इस दौरान गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी होती रही। हालात को देखते हुए कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस बल को कॉलेज परिसर में तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने छात्रों से संयम बरतने और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की अपील की है। प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया कि दोनों दावेदारों ने पुलिस से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। बताया कि मंगलवाल दोपहर हुए दोनों गुटों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति पर काबू पाया।


