हल्द्वानी समाचार

आपका शहर, आपकी खबर, आपकी आवाज़!

नैनीताल जिले में 15 को होली का अवकाश, लेकिन परीक्षा देंगे बच्चे

हल्द्वानी। होली की तारीख और छुट्टी को लेकर चल रहे संशय पर प्रशासन ने पूर्ण विराम लगा है। अब भले ही राज्य के तमाम जिलों में होली 14 मार्च को खेली जाएगी, लेकिन नैनीताल जिले में होली 15 मार्च को ही होगी। हालांकि होलिका दहन 13 मार्च को ही होगा। प्रशासन ने 15 तारीक को होली का अवकाश घोषित कर दिया, लेकिन इससे परीक्षार्थियों को कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं। 

     यूं तो 14 मार्च को पूरे देश में होली का अवकाश है और नैनीताल जिले में भी इसी दिन होली का अवकाश है, लेकिन कुछ समय पहले होली को लेकर स्थानीय पंडित और ज्योतिषाचार्यों ने नई तिथि 15 मार्च घोषित कर दी। इसको लेकर लोग संशय में पड़ गए कि होली कब खेली जाएगी। चूंकि होलिका दहन 13 मार्च को है तो नियमत: अगले दिन ही होली खेली जाती है, लेकिन अब संशय समाप्त हो चुका है। जिलाधिकारी वंदना ने 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश में स्पष्ट है कि समस्त कार्यालयों, संस्थानो में (बैंक, कोषागार और उपकोषागार को छोड़कर) 15 मार्च (शनिवार) को होली (छलड़ी) का स्थानीय अवकाश है। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि ऐसे विद्यालयों, संस्थानों पर 15 मार्च का अवकाश लागू नही होगा, जहां पर 15 मार्च को सीबीएसई, किसी भी विभाग या आयोग की प्रतियोगी परीक्षाएं या अन्य परिक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने ऐसे विद्यालयों/संस्थानों में परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए सम्बन्धित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *