
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के इंजेक्शनों के साथ एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने युवक से बरामद इंजेक्शन कब्जे में ले लिए हैं। आरोपी जिस मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन की सप्लाई ले रहा था, उसके मालिक पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एसआई मोनी टम्टा, कांस्टेबल सुनील कुमार, मोहम्मद यासीन और लक्ष्मण राम क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान बाइक पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोचा और तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 10 इंजेक्शन बरामद हुए।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनस निवासी बड़ी रोड इन्द्रानगर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह छोटी रोड दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित श्री श्याम मेडिकल स्टोर में काम करता है। यह स्टोर हिमांशु वाष्र्णेय का है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


