
हल्द्वानी। सोशल मीडिया की दोस्ती ने एक युवक को करोड़पति बनने के सपने दिखाए, लेकिन वह 14 लाख रुपये गंवाकर ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डहरिया निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर रिचा सचदेवा नाम की महिला से दोस्ती हुई। खुद को दिल्ली निवासी बताने वाली महिला ने बातचीत के दौरान युवक को शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि वह ट्रेडिंग से रोज लाखों रुपये कमाती है। महिला ने युवक को भरोसे में लेकर निवेश करने के लिए तैयार कर लिया। युवक ने 25 हजार से शुरुआत की और धीरे-धीरे 12 किस्तों में 14 लाख रुपये से अधिक निवेश कर दिए। तीन महीने के भीतर एक करोड़ रुपये कमाने का झाँसा दिया गया, लेकिन जब युवक ने रुपये निकालने की बात कही तो महिला ने बहाने बनाने शुरू कर दिए और भारी-भरकम टैक्स की मांग की। इसी बीच युवक को ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अज्ञात महिला ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


