
हल्द्वानी। लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हालात बेकाबू बने हुए हैं। शेर नाला के उफान पर आने से कर चोरगलिया मार्ग बंद कर दिया गया है। भूस्खलन और जलभराव के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे क्षेत्रवासियों के आवागमन पर संकट खड़ा हो गया है।रास्ता बंद होने से स्थानीय लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


