हल्द्वानी: पहाड़ों में लगातार हो रही तेज बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। गौलापार-चोरगलिया मार्ग पर स्थित शेर नाला उफान पर आ गया है। भारी जलप्रवाह के चलते प्रशासन ने नाले से गुजरने वाले ट्रैफिक को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र शेर नाले के दोनों छोरों पर पुलिस टीमों की तैनाती की है। नाले पर बनी पुलिया से पानी काफी ऊपर बह रहा है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है।
अब हल्द्वानी से सितारगंज और खटीमा की ओर जाने वाले वाहनों को किच्छा मार्ग के जरिए भेजा जा रहा है। इस बदलाव से चोरगलिया और गौलापार क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर साल बारिश के मौसम में शेर नाला खतरे का कारण बनता है, लेकिन अभी तक इसका स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नाले के आसपास जाने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।



