
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं बादल फटने जैसी स्थिति, नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और सड़क मार्ग बाधित होने की आशंका बनी हुई है। विभाग ने प्रशासन और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है।



