
भीमताल। काठगोदाम-रानीबाग-भीमताल मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को भीमताल पुल के पास अचानक मलबा आ जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। नैनीताल पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि फिलहाल वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि जाम और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।अधिकारियों के अनुसार मार्ग को शीघ्र सुचारु करने का प्रयास जारी है, लेकिन जब तक मलबा पूरी तरह नहीं हट जाता, तब तक यातायात डायवर्ट रहेगा। प्रशासन ने लोगों से धैर्य और सहयोग की अपील की है।


