
हल्द्वानी। डाक विभाग ने एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। अगले माह एक सितंबर से देशभर के डाकघरों में रजिस्ट्री सेवा बंद कर दी जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता अपनी चिट्ठी, दस्तावेज और पार्सल केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेज पाएंगे। डाक विभाग के अनुसार रजिस्ट्री सेवा के कारण स्पीड पोस्ट का उपयोग अपेक्षाकृत कम हो रहा था, जिससे विभाग को राजस्व की लगातार हानि हो रही है। इसी वजह से अब दोनों सेवाओं को अलग-अलग संचालित करने की बजाय केवल स्पीड पोस्ट को ही जारी रखने का निर्णय लिया गया है। विभाग का मानना है कि इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और कर्मचारियों का फोकस एक ही सेवा पर केंद्रित रहेगा। बता दें कि 80 और 90 के दशक में रजिस्ट्री पत्राचार डाकघरों की प्रमुख सेवा हुआ करती थी। रजिस्टर्ड चिट्ठी भेजने के लिए अलग से काउंटर भी होते थे और पत्र पहुंचने के बाद प्राप्तकर्ता से पावती मिलती थी। उपभोक्ताओं के बीच इसे डाकघर की प्रीमियम सेवा माना जाता था। इस संबंध में महानिदेशक स्तर से पत्र जारी हो चुका है और नैनीताल मंडल के 285 डाकघरों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए स्पीड पोस्ट सेवा को और सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है।


