
चमोली। चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को टूनरी गदेरा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए मलबे ने तहसील परिसर, बाजार और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मलबे में कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं वाहनों के दबने की भी सूचना है।थराली के सगवाड़ गांव में एक 20 वर्षीय युवती भवन के अंदर मलबे में दब गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। चेपड़ों बाजार में कई दुकानें मलबे से क्षतिग्रस्त हुई हैं और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। थराली बाजार और कोटदीप क्षेत्र में भी भारी मलबा भर गया है।आपदा के चलते थराली–ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा और थराली–सगवाड़ा मार्ग बंद हो गए हैं। मार्ग खोलने का कार्य बीआरओ गौचर द्वारा शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम गौचर से मौके पर रवाना हो गई है। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।


