
हल्द्वानी। कुख्यात आईटीआई गैंग की दहशत को नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई से खत्म कर दिया है। गैंगलीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट सहित चारों सदस्यों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चली इस कार्रवाई ने हल्द्वानी क्षेत्र में लोगों को राहत की सांस दी है। यह गैंग हल्द्वानी में मारपीट, डराने-धमकाने, फायरिंग, तलवारबाजी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाता था। गैंग के सदस्य – देवेन्द्र सिंह बिष्ट (गैंगलीडर), आदित्य नेगी (25), देवेन्द्र सिंह बोरा (22) और नवीन सिंह मेहरा (21) – लगातार अपराध कर जनता में भय का माहौल बना रहे थे।
पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी की निगरानी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग को चिन्हित कर गैंगचार्ट तैयार किया। 21 अगस्त को इन चारों के खिलाफ FIR नं. 280/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज हुई। मामले की विवेचना थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय सिंह मेहता कर रहे हैं। 22 अगस्त को पुलिस टीम ने शीतल होटल, टीपी नगर के पास से चारों आरोपियों को दबोच लिया। चारों पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें फायरिंग, मारपीट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराएँ शामिल हैं।इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय मेहता, का0 बिनोद कुमार, का0 ललित नाथ और का0 देवेन्द्र सिंह शामिल रहे। नैनीताल पुलिस का संदेश -गुंडागर्दी करने वाले चाहे कितने भी ताकतवर हों, कानून से नहीं बच सकते। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


