
हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर चल रहे प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के सिलसिले के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित कर दी है। कुमाऊं विवि, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विवि के कुलपतियों की बुधवार को छात्रसंघ चुनावों को लेकर बैठक हुई, जिस दौरान 27 सितंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विवि की ओर से पूर्व में जारी शैक्षणिक कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव सितंबर में कराने का प्रावधान है। बैठक में कुमाऊं विवि परिसर के निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, चीफ प्रॉक्टर और कुलसचिव की ओर से यह निर्णय लिया गया कि विवि से संबद्ध समस्त कॉलेजों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे।
वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय नैनीताल में धरना-प्रदर्शन किया। यहां देव चौहान, आशीष कबड़वाल, तनिष्क मेहरा, कमल बोरा, अभिषेक कुमार, प्रियांशु बेलवाल, सागर मनराल, तुषार भट्ट, पारस जोशी, कौशल और यतिन पांडे सहित अन्य छात्र शामिल रहे।


