
हल्द्वानी। ज्योति हत्याकांड को लेकर जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसी के विरोध में बुद्धपार्क में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। जनता का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, आंदोलन किसी भी सूरत में खत्म नहीं होगा। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और अपराधियों को किसी बड़े चेहरे का संरक्षण प्राप्त है। लोगों ने आशंका जताई कि यह मामला अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसा रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि अगर जिले का कप्तान अपराध रोकने और आरोपियों को पकड़ने में अक्षम है, तो उसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। धरना प्रदर्शन में पहाड़ी आर्मी के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडे, जिला महामंत्री फौजी राजेंद्र कांडपाल, फौजी कमलेश जेठी, कविता जीना, हेमा कबड़वाल, आयेंद्र शर्मा, विनोद नेगी, दीप चंद पांडे, कमल पंत, तारादत्त पांडे, सूरज कुमार, बलवत सिंह, धरम राम, कमलेश सिंह, नानक चंद, रवींद्र, दीपक समेत कई लोग मौजूद रहे।


