
नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले नैनीताल और जिले में हुए बवाल के बाद मुकदमेबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मुकदमे दर्ज होने के सिलसिले में अब छठा मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य दीपा दरम्वाल की ओर से दर्ज कराया गया है। दीपा दरम्वाल ने तल्लीताल थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि 14 अगस्त को वह अपने चार समर्थक सदस्यों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मतदान के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य कुछ अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की गई। दीपा दरम्वाल ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें गायब करने का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार पर तल्लीताल पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 140(3), 191(2) और 62 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले इस प्रकरण में भाजपा नेताओं पर चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि पांचवां मुकदमा तल्लीताल थाने के एक दरोगा ने दर्ज कराया था। अब भाजपा प्रत्याशी की ओर से दायर छठे मुकदमे ने राजनीतिक हलकों में हलचल और बढ़ा दी है।


