
ऊधम सिंह नगर। उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जनपद में बाहरी क्षेत्रों से पोल्ट्री, अंडों और कुक्कुट मांस के परिवहन पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध अगले एक सप्ताह तक प्रभावी रहेगा।जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय पड़ोसी राज्यों से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है। इस अवधि में किसी भी बाहरी वाहन से कुक्कुट या संबंधित उत्पाद जिले में लाने पर पाबंदी होगी।पशुपालन विभाग ने बताया कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन रोकथाम के तहत सतर्कता बढ़ाई गई है। प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म संचालकों को साफ-सफाई और जैव-सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।



