हल्द्वानीः एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही नुमाईश का ठेका निरस्त कराने को लेकर वार्ड 11 के पार्षद रवि जोशी ने सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नुमाईश के कारण आए दिन आसपास जाम लग रहा है। जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। कहा कि नुमाईश में भारी भीड़ होने व कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में दो एसआई पुरुष, एक एसआई महिला और 12 जवान मौजूद होने चाहिए, जिससे आपातकालीन स्थिति में जन सुरक्षा हो सके। अन्य प्रदेशों में लगने वाली नुमाईशों की तर्ज पर सभी सुरक्षाकर्मियों का वेतन नुमाईश ठेकेदार की ओर से पुलिस प्रशासन के फंड में जमा किया जाना चाहिए। लेकिन ठेकेदार की ओर से इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा के नाम पर केवल एजेंसी के दो-चार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। पार्षद जोशी ने कहा कि झूला की फिटनेस के संबंध में कोई प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है। आग की घटना से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद नहीं है। उन्होंने प्रशासन से नुमाईश स्थल पर किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए एक मॉकड्रिल आयोजित करने की मांग की। साथ ही ठेकेदार पर राजस्व चोरी करने के लिए टिकट पर एसजीएसटी नंबर अंकित नहीं होने का आरोप लगाया। इस दौरान उमेश सिंह, सुबोध कुमार, एसके बेलवाल आदि मौजूद रहे।


