
भीमताल। नैनीताल जिले में पंचायत चुनावी सरगर्मी चरम पर है। ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में सोमवार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ, जब भीमताल के भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया।कमलेश कैड़ा ने हाल ही में ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध जीता था। राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उन्हें ही ब्लॉक प्रमुख पद का उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन पार्टी ने टिकट पूर्व ब्लॉक प्रमुख केडी रुवाली की पत्नी को दे दिया। टिकट वितरण के बाद से ही विधायक और पार्टी नेतृत्व के बीच खटास की चर्चाएं तेज हो गईं। अब कमलेश के निर्दलीय मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। एक ओर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रुवाली हैं, दूसरी ओर पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के समर्थक उम्मीदवार, और अब विधायक की पत्नी भी चुनावी समर में हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम भाजपा के लिए भीतरघात का संकेत हो सकता है, जो चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल सकता है।


