हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर अब 25 अगस्त कर दी है। यह जानकारी प्रवेश प्रभारी डॉ. सुमित प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इस विस्तार का लाभ न केवल नए छात्रों को मिलेगा, बल्कि पुराने छात्र भी अगली कक्षा या अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें परीक्षा परिणाम का इंतजार नहीं करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तिथि बढ़ाने से अधिक से अधिक छात्रों को समय पर प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।


