
उत्तराखंड में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। यह फैसला पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में प्रत्याशियों के चयन के लिए संगठन के दिशा-निर्देशों के साथ-साथ स्थानीय जनसमर्थन को प्राथमिकता दी गई। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि चयनित प्रत्याशी विकास और पारदर्शिता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा का दावा है कि उसके प्रत्याशी मजबूत संगठन और जनआधार के दम पर जीत दर्ज करेंगे।




