
हल्द्वानी: बारिश, भूस्लखलन, मलबा और नालों के बढ़ते जलस्तर की वजह से अभी भी कई मार्ग बंद हैं। राहत की बात है कि कई मार्गों को खोल भी दिया गया है लेकिन अभी समस्या का समाधान पूरी तरह से नहीं हुआ है।
गौलापार के चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला शेरनाला उफान पर है। इस नाले में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के खतरे को देखते हुए इस रास्ते यातायात बंद करवा दिया है। नाले से पहले दोनों ओर बैरेकिड लगा दिए गए हैं। सभी प्रकार के वाहनों को चौकी कुंवरपुर एवं थाना चोरगलिया गेट से डायवर्ट किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार कपुवा से दिगढ़, पदमपुर से सुवाकोट, बरेली से सिरसा, गर्जिया से खैरना, अंबेडकर से रिखोली, बानना मोटर मार्ग, रातीघाट से बुधलकोट, फतेहपुर से बेल, भौर्सा से पिनरो, सलियाकोट से अनर्पा बंद चल रहे हैं।


