
कोटद्वार। मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा एक बार फिर जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सिद्धबली मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर आगे एक टैक्सी पर अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोल्डर गिरने से टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया।
सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। ऐसे में प्रशासन ने आम नागरिकों से पर्वतीय मार्गों पर यात्रा से बचने की अपील की है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, गैर-आवश्यक वाहनों की आवाजाही पर रोक
हादसे के बाद कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर पुलिस बल और एसडीआरएफ यूनिट को तैनात कर दिया गया है। बुद्धा पार्क और सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फ़िलहाल केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों—जैसे राशन, दूध, पेट्रोल, एंबुलेंस व क्रेनको ही इस मार्ग से गुजरने की अनुमति दी जा रही है। प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि जब तक मौसम पूरी तरह सामान्य न हो, तब तक पहाड़ी मार्गों की यात्रा से परहेज करें। साथ ही स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।


