
हल्द्वानी। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते गौला नदी उफान पर है। शनिवार को भुजियाघाट क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवक तेज बहाव में बह गए। घटना के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने एक युवक को सकुशल रेस्क्यू कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों युवक स्कूटी से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। तभी सड़क पर आए नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम दूसरे युवक की तलाश में लगातार अभियान चला रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। भारी बारिश के कारण गौला नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे नाले और सड़कों में भी पानी भर गया है। यातायात पर भी इसका असर पड़ा है, कई मार्गों पर आवागमन बाधित है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के पास न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें।


