
हल्द्वानी। भीमताल क्षेत्र में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी मार्गों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। शनिवार को दिन के समय हुई तेज बारिश के चलते भीमताल-सलड़ी मार्ग पर भारी मलबा आ गया, जिससे मार्ग कुछ समय के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। बारिश के बाद मार्ग पर मलबा आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान कुछ बाइक सवारों ने जोखिम उठाकर मलबे से गुजरने की कोशिश की, जिससे हादसे की आशंका बनी रही। हालांकि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं मिली है।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत जेसीबी मशीन भेजने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन का कहना है कि मार्ग को जल्द से जल्द साफ कर आमजन के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। लेकिन लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है। इधर मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से पहाड़ी मार्गों पर सफर न करने की अपील की है। साथ ही नागरिकों को मौसम को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है। अभी भी क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे हालात पर पूरी नजर रखने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है।


