हल्द्वानी: शहर निवासी एक युवती का शव घर में फंदे में लटका मिला। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की वजह से उसने तीन से चार लाख रुपये गंवा दिए। इस वजह से वह अपनी जिंदगी खत्म कर रही है। हर्षिता जोशी (21) बरेली रोड स्थित स्पेरो कॉलोनी की निवासी थीं। वह एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं। हर्षिता के पिता प्रेमानंद जोशी अल्मोड़ा में कारागार पुलिस में सेवारत हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसके भाई और उसकी मां बाजार गए थे।
वह लोग जब घर लौटे तो देखा कि कमरे में हर्षिता का शव फंदे में लटक रहा है। यह देखकर दोनों सन्न रह गए। चीख-पुकार मची तो पास-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंचे। हर्षिता को फंदे से उतारकर लोग एसटीएच लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि वह मोबाइल पर लूडो गेम खेलती थी। इस गेम को खेलने के चक्कर में वह तीन से चार लाख रुपये गंवा चुकी थी। सुसाइड नोट उसने पिता को संबोधित करके लिखा और साथ ही कहा कि अब फिर से ऐसा नहीं होगा। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया था।


