हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल डॉ. प्रहलाद नारायण मीणा ने महिलाओं से संबंधित मामलों के समाधान के लिए काउंसलिंग करवाई। महिला ऐच्छिक ब्यूरो के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में एक परिवार के मध्य मतभेद का समाधान भी हो गया।पुलिस के अनुसार मासिक काउंसलिंग सत्र में सात प्रकरण रखे गए। काउंसलिंग के माध्यम से एक मामले में दोनों पक्षों में भली-भांति समझाकर राजीनामा करवा दिया। चार मामलों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है और साथ ही एक मामले में आगे की तिथि दी गई है। साथ ही एक मामले में अग्रिम आदेश के लिए न्यायालय को भेज दिया है।


