
हल्द्वानी समाचार। मिनी स्टेडियम में खेली जा रही जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के फाइनल का कमिश्नर दीपक रावत ने शुभारंभ किया और विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। नैनीताल डिस्ट्रिक बैडमिंडन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रितेश बिष्ट ने कहा कि सभी विजेता आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान डीएसओ निर्माल पंत, सचिव नरेन्द्र भुटियानी, बलजीत सिंह, अरविंद पांडे, भानू पंत, डीएस नेगी, भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।
बालिका वर्ग में ये रहे विजेता
अंडर 11 में हिताक्षी, अंडर 13 में अर्पिता, अंडर 15 में अनुसूया, अंडर 17 में आराध्या बिष्ट विजेता रहे। वहीं युगल अंडर 15 में मनस्वी व अराध्या जोशी ने बाजी मारी।
बालक वर्ग में ये रहे विजेता
अंडर 11 में कनिष्क, अंडर 13 आद्विक साह, अंडर 15 में आयुष, अंडर 17 में तन्मय वर्मा और बालक ओपन वर्ग में देव बर्गली विजेता रहे। वहीं युगल अंडर 11 में वेद और कनिष्क, अंडर 15 में दसमया गंगोला व आयुष ने बाजी मारी


