
हल्द्वानी : पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से हरेला पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मंच ने बैठक कर मेले की रुपरेखा तैयार की।मंच कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हीरा नगर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने बताया कि पर्वतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान हरेला मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला 12 से 16 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर दुकानें भी आवंटित की जाएंगी। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद के कार्यक्रम भी होंगे। इसी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने विभिन्न दलों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरेले मेल को आकर्षक व भव्य बनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में हुकुम सिंह कुंवर, देवेंद्र तोलिया, कैलाश चंद्र जोशी, शोभा बिष्ट, धर्म सिंह बिष्ट, पुष्पा सम्मल, संदीप भैसोड़ा, बृजमोहन बिष्ट, यशपाल टम्टा, ऋतिक आर्य, चंद्रशेखर परगई, संजय कनेरा, भुवन जोशी आदि उपस्थित रहे।


