
हल्द्वानी। आवास विकास कॉलोनी में प्रशासन द्वारा मकानों को अतिक्रमण घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को पंचेश्वर मंदिर पार्क में एक विशाल महापंचायत आयोजित की गई। इस जनसभा में स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने भाग लेकर प्रभावितों को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुज़ुर्ग और युवा शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासन की कार्रवाई को तानाशाही और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा, यह आदेश न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि गरीबों के सिर से छत छीनने वाला है। यह लड़ाई केवल मकानों की नहीं, इंसानियत और न्याय की है। हम इसे सड़क से लेकर सदन और न्यायालय तक लड़ेंगे। स्थानीय नागरिकों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए कानूनी सहायता की मांग की। विधायक हृदयेश ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ मजबूती से खड़े हैं और किसी को भी बेघर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर गरीबों के घर उजाड़ने की यह राजनीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। महापंचायत में उपस्थित लोगों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर गुरीप्रीत सिंह प्रिंस, हर्षित भट्ट, भुवन पाण्डेय, मोहन सिंह भण्डारी, खीमानंद पांडेय, हेमंत चुफाल, सुरेश किरौला, योगेंद्र श्रीवास्तव, के.एन. जोशी, भीम सिंह बोरा, कमल सिंह कराकोटी, रेवती देवी, भावना बिष्ट, नंदी देवी, नंदनी गोस्वामी, सीमा कोठारी, गंगा कराकोटी, तारा कन्याल, विनीता वर्मा, अनिता रावत, दुर्गा देवी, कीर्ति सिंह रावत सहित कई नागरिक मौजूद रहे।


