,हल्द्वानी समाचार। मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश को देखते हुए जिले के स्कूलों में छुट्टी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के मद्देनजर जिले में शनिवार 24 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ललित मोहन रयाल ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान और सभी आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को एक दिवसीय अवकाश पर रहेंगे।



