
हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने शहर में सामने आए गोवंश अवशेष मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से पारदर्शी और तथ्य आधारित जांच की मांग की है। संगठन का कहना है कि इस संवेदनशील घटना की सच्चाई जल्द से जल्द सामने लाई जाए, ताकि शहर का माहौल खराब न हो।प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण और प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस को यह स्पष्ट करना होगा कि घटना कैसे हुई और इसमें दोषी कौन हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही कानून को अपने हाथ में लेने वालों को भी बिल्कुल बख्शा न जाए, जिससे शहर की शांति और सौहार्द बना रहे।संगठन ने मांग की है कि जांच का खुलासा शीघ्र किया जाए, जिससे अफवाहों और तनाव की स्थिति न बने।निष्पक्ष जांच की मांग करने वालों में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता, अश्मित गुलेरिया, गौरव अग्रवाल, भुवन जोशी, कुंदन रावत, ललित जायसवाल आदि शामिल रहे।



