
हल्द्वानी : गौलापार के बागजाला में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 66वें दिन भी जारी रहा। बागजालावासी भूमि पर मालिकाना अधिकार देने, नए निर्माण पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, जल जीवन मिशन योजना पुन: चालू करने समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान मो. सुलेमान मलिक ने कहा कि बागजाला का किसान संगठन गांव के घर-जमीन को बचाने के लिए ग्रामीणों की ताकत के बल पर सरकार के उजाड़ने के षड्यंत्र के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है जनता जीतेगी। सभा का संचालन किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया। धरना प्रदर्शन में हरक सिंह बिष्ट, आनंद सिंह नेगी, दौलत सिंह कुंजवाल, गोपाल सिंह बिष्ट, मोहम्मद परवेज, विनोद, हरि गिरी, भगवती देवी, पुष्पा देवी, भोला सिंह, रेवाधर, प्रेमा देवी, हेमा देवी, विमला देवी, वेद प्रकाश, गणेश राम, चंद्र प्रकाश, हरिश्चंद्र, मंजू देवी, ललित मोहन, लीला देवी, मुन्नी देवी, हेमा आर्य आदि मौजूद रहे।



