
हल्द्वानी। देवलचौड़ क्षेत्र से आज सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि व्यक्ति बुरी तरह कुचल गया।यह पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो गई । टीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि वाहन चालक ने अधेड़ व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिस कारण उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की ओर से अभी तक थार वाहन चालक की पहचान उजागर नहीं की गई है।



