
659 कर्मियों को छह माह से नहीं मिला था वेतन
संवाददाता, हल्द्वानी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मियों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से लंबित वेतन भुगतान के लिए शासन ने 22 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। शीघ्र ही यह राशि कर्मियों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी।
कर्मियों का वेतन मार्च से ही रुका हुआ था। पद सृजित न होने के कारण पिछले छह माह से उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ा। कई बार आंदोलन के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। वेतन न मिलने से कर्मियों को घर खर्च चलाने और बच्चों की पढ़ाई के लिए उधार तक लेना पड़ा।
करीब दस दिन पूर्व उपनल कर्मियों का प्रतिनिधि मंडल विधायक बंशीधर भगत से मिला था। विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कर्मियों की परेशानी साझा की। सीएम ने तत्काल निर्देश जारी किए, जिसके बाद शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को 22 करोड़ रुपये निर्गत किए हैं। यह राशि पुनर्विनियोग के तहत बचत से प्राप्त की गई है।
कर्मियों का कहना है कि वेतन रुकने की समस्या पहले भी आती रही है, लेकिन इस बार पहली बार उन्हें छह माह तक भुगतान नहीं मिला। उनका मानना है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नियमित पदों का सृजन करना आवश्यक है।


