
नैनीताल। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने विकासखण्ड बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना को बेहद गंभीर माना है। आयोग ने प्रेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेज दी है। वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से उनके विरुद्ध विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है।
14 अगस्त को मचा हड़कंप
14 अगस्त को मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज से मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मतदाता और अधिकारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिए थे।
चुनाव आयोग का कड़ा रुख
निर्वाचन आयोग ने इसे चुनाव जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में घोर लापरवाही करार दिया। आयोग का कहना है कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक अस्वीकार्य है। सूत्रों के मुताबिक, शासन को भेजी गई संस्तुति पर शीघ्र आदेश जारी होने की संभावना है।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
घटना के बाद क्षेत्र की राजनीति भी गरमा गई है। विपक्षी दलों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की है। स्थानीय लोग भी गोलीबारी की इस वारदात से दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।


