
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल का पुतला दहन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी रही।यह मामला 8 अगस्त 2025 की उस घटना से जुड़ा है, जब ज्योति मेर और मासूम अमित हत्याकांड के संबंध में पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत व पीड़ित परिजनों ने एसएसपी से मिलने का प्रयास किया था। आरोप है कि इस दौरान कोतवाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कॉलर पकड़कर घसीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, न कि उनके साथ गुंडागर्दी करने के लिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर कोतवाल को पद से नहीं हटाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।मोहन कांडपाल ने कहा कि यह सिर्फ व्यक्तिगत अपमान का मामला नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों और पहाड़ की अस्मिता का प्रश्न है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की।
इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल, जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, सतीश फुलारा, दीपा पांडे, इंजीनियर गोकुल मेहरा, हिमांशु जोशी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डाला कोठी, विजय भंडारी, एडवोकेट नवीन चंद तिवारी, पवन सिंह जाला, प्रेम मेर, मुन्नी देवी, गीता बिष्ट, रुचि भंडारी, हरेंद्र राणा, कल्पना चौहान, लोकेश कंवल, त्रिलोक सिंह मटियाली, धन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


