
हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति की ओर से मंगलवार को हीरानगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच में महिला रामलीला का भव्य मंचन किया गया। रामलीला के प्रथम दिवस पर नारद मोह का सुंदर मंचन किया गया। जिसमें नारद की भूमिका में हनी तिवारी, इंद्र के रुप में किरण धर्मसत्तू , कामदेव का पात्र वरुणिका, उर्वशी – प्रतीक्षा , विष्णु -मानसी, शिव-कुसुम दीगारी, पार्वती- स्नेहा, रावण -गीता दरमवाल, कुंभकरण -दीप्ति चुफाल, विभीषण-लता जोशी, लक्ष्मी-सौम्या, शील निधि-गीता बिष्ट, उनकी पत्नी तारा बिष्ट, ऋषि-मुनि- अलका टंडन और तारा बिष्ट, रावणदूत- सरिता जनौटी, सामंत-जानकी, जय-विजय के पात्र में सरिता रावत और पूजा लटवाल रही। इससे पहले मेयर गजराज बिष्ट ने रामलीला का विधिवत शुभारंभ किया। रामलीला अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। जिसमें हर साल महिलाएं विभिन्न पात्रों का मंचन कर अपना हुनर दिखाते हैं। इस बार भी रामलीला को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है और प्रथम दिवस पर काफी संख्या में लोग रामलीला मंचन देखने पहुंचे।
इस दौरान यशोदा रावत, कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, मन्जू बनकोटी, निर्मला बहुगुणा, शांति जीना, कुसुम बोरा, जया बिष्ट, अंजना बोरा, प्रेमा ब्रजवासी, तुलसी रावत, किरन बिष्ट और कमला रौतेला आदि मौजूद रहीं।






