
Breaking news with world map background. Vector
रामनगर। पीरुमदारा क्षेत्र के एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो डालना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया में वायरल इस फोटो को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश के क्रम में पुलिस टीम ने ग्राम शिवपुर बैलजुडी पीरुमदारा निवासी देवेंद्र कटियार को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बैलजुडी सरकारी स्कूल के पास स्थित बगीचे से 315 बोर का अवैध देशी तमन्चा बरामद किया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी का अपने ही परिवार में जमीनी विवाद चल रहा है तथा इस मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ कोतवाली में जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।






