हल्द्वानी समाचार

आपका शहर, आपकी खबर, आपकी आवाज़!

हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगी स्वीमिंग , फीस और आकर्षक पैकेज जारी

Haldwani News: International Stadium: Swimming 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए हल्द्वानी तथा गौलापार में खेल विभाग द्वारा निर्मित स्टेडियमों अनेक सुविधाओं विकसित की गई हैं। इंडोर स्टेडियम गौलापार में भी राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्विमिंग की स्पर्धाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, प्रेक्टिस पूल एवं डाइविंग पूल निर्मित किया गया है। सालभर तैराकी का आनंद लेने के लिए पानी गर्म करने के लिए हीटिंग प्लांट भी लगाए गए हैं। राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद इन सुविधाओं का लाभ स्थानीय खिलाड़ियों आम नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को मिल सके और इनका समुचित रखरखाव हो सके, इसके लिए जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक ए पी बाजपेयी, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें स्विमिंग पूल को संचालित करने, समर कैम्प आयोजित करने, स्थानीय व्यक्तियों एवं खिलाड़ियों एवं स्कूलों के लिए पैकेज निर्धारित कर प्रत्येक कैटेगिरी के लिए फीस नियत की गई है। हीटिंग प्लांट लगाए जाने के कारण संचालन व्यय में बृद्धि तथा शहर और आसपास संचालित निजी स्वीमिंग पूलों की फीस को ध्यान में रखते हुए शुक्ल नियत किया गया है।

17 मार्च स्वीमिंग पूल में तैराकी प्रारंभ हो जाएगी, इसके लिए आवेदन पत्र शुक्रवार दिनांक 7 मार्च से मिनी स्टेडियम हल्द्वानी और गौलापार इंडोर स्टेडियम से प्राप्त किये जा सकते हैं। इस तरह की प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ता को एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा किया जाना अनिवार्य है, चिकित्सक द्वारा प्रशिक्षण लेने वालों के लिए फिजिकल फिटनेस, मिर्गी, हार्ट डिजीज,डिप्रेशन, डायबिटीज अन्य संक्रामक रोग के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *