
हल्द्वानी। नैनीताल जिले समेत पूरे पर्वतीय क्षेत्र में टैक्स चोरी का खेल खुलेआम चल रहा है। हाल ही में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान सूचना तंत्र के जरिए मिली जानकारी पर टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। लेकिन टैक्स चोरी में लिप्त लोगों का नेटवर्क इतना मजबूत निकला कि प्रशासनिक कोशिशें भी नाकाम रहीं। सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी के इस धंधे में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। जब इस मामले में जॉइंट कमिश्नर रोशन लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने केवल समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिलने की बात कही। वहीं एसआईबी और सचल दल भी जिम्मेदारी से कन्नी काटते दिखे। विभागीय अधिकारियों की चुप्पी ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी मिली है कि टैक्स चोरी के इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण पाने के लिए कई गुट आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ ही कुछ अन्य लोग भी टैक्स चोरों को संरक्षण दे रहे हैं। जनता अब यही पूछ रही है कि जब जिम्मेदार ही जवाबदेही से भागेंगे, तो टैक्स चोरी पर लगाम कौन लगाएगा?




 
         
        