हल्द्वानी। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता खेलों इंडिया के तहत कराई जा रही है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है और इसमें प्रदेश के सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। 16 औऱ 17 मार्च को जूडो की प्रतियोगिता का स्टेडियम में होगी। जहां खेल से जुडे़ सभी अधिकारी भी मौजूद रहेगें। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि आगे भी स्टेडियम खेल से जुड़ी प्रतियोगिताएं होती रहेंगी। मिनी स्टेडियम में भी फुटबॅाल के ट्रायल हो रहे हैं। जिले के खिलाडि़यों के लिए के भी खेल विभाग द्वारा समय-समय पर कैंप लगाए जाएंगे।



Leave a Reply