
हल्द्वानी। रविवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई है। पहाड़ से आए पानी के तेज सैलाब में दो स्कूटी बह गईं और बताया जा रहा है कि दो युवक भी इस बहाव में लापता हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने जब स्कूटी को पानी में बहते देखा तो तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तेज बहाव के कारण युवकों का कोई पता नहीं लग सका। पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश में जुटी हुई हैं। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते भुजियाघाट के पास पहाड़ से भारी मात्रा में पानी और मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते सड़क नदी में तब्दील हो गई, जिसमें दो स्कूटी बह गईं। बताया जा रहा है दो युवक भी लापता हो गए। भुजियाघाट मार्ग अवरुद्ध हो जाने से हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क के दोनों ओर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। कई वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साथ ही बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं और तेजी से सर्च ऑपरेशन जारी है।


