
जिला महिला अस्पताल में रविवार को उस समय खास लम्हा देखने को मिला जब एक प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। फतेहगंज के सिहोरा गांव निवासी अशरफ की पत्नी कमरुन्निसा को रविवार तड़के करीब 4 बजे गंभीर प्रसव पीड़ा हुई। परिजन तुरंत उन्हें जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मेडिकल स्टाफ ने बिना समय गंवाए उन्हें लेबर रूम में भर्ती किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीमा सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर तेजस्वनी और नर्सिंग स्टाफ मधु व वाणी की टीम ने तत्परता और सूझबूझ के साथ सुरक्षित डिलीवरी कराई। प्रसव के दौरान कमरुन्निसा ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जच्चा और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं, हालांकि एहतियात के तौर पर नवजातों को एसएनसीयू (SNCU) में भर्ती किया गया है। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि ट्रिप्लेट डिलीवरी सामान्य प्रसव की तुलना में अधिक जटिल होती है। ऐसे मामलों में अत्यधिक सावधानी और अनुभव की आवश्यकता होती है। एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड हेल्थ) विंग के बनने के बाद यह पहला ट्रिप्लेट डिलीवरी का मामला है जिसे सफलतापूर्वक संभाला गया। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों नवजातों की सेहत सामान्य है, लेकिन उन्हें एसएनसीयू में निगरानी में रखा गया है ताकि किसी भी जटिलता से समय रहते निपटा जा सके। अस्पताल स्टाफ ने भी इस असामान्य प्रसव को बड़ी सहजता और कुशलता से हैंडल किया।


