
हल्द्वानी। पंचायत चुनावों को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य लेखा भट्ट ने ज्योलीकोट, बजून और खुर्पाताल के क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से कलम-दवात के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की। अपने प्रचार के दौरान लेखा भट्ट ने कहा मैं पद या सत्ता की लालसा में नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरी हूं। मेरा जीवन सेवा को समर्पित है और यही मेरा संकल्प भी है। क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता दी है और आगे भी निरंतर जनसेवा करती रहूंगी। जनसंपर्क के दौरान लेखा भट्ट को स्थानीय जनता का समर्थन मिलता दिखा। लोगों ने उनका पुष्पमालाओं और नारों के साथ स्वागत किया और उनके पुनः निर्वाचित होने की उम्मीद जताई। लेखा भट्ट के पति हरीश भट्ट भी क्षेत्र की राजनीति में एक सशक्त और चर्चित नाम हैं। वे भाजपा के पूर्व जिला मंत्री, पूर्व ग्राम प्रधान तथा राज्य आंदोलनकारी और समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उनके सामाजिक योगदान और जनकल्याणकारी कार्यों का प्रभाव लेखा भट्ट की राजनीतिक यात्रा में भी दिखाई देता है। लेखा भट्ट की ईमानदार छवि, समाज से जुड़ाव और निरंतर सक्रियता उन्हें इस चुनाव में एक मज़बूत दावेदार बनाती है।




