
अभिभावकों ने स्कूल में दिया धरना-समायोजन का आदेश रद्द करने की मांग को लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुर, हल्दूचौड़ को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में समायोजित किए जाने के फैसले के खिलाफ क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को विद्यालय के अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में धरना दिया और इस निर्णय के खिलाफ आवाज उठाई।
अभिभावकों ने बाद में खंड शिक्षा अधिकारी लालकुआं को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें समायोजन प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने की मांग की गई।
धरने का नेतृत्व विद्यालय की प्रबंधन समिति (एसएमसी) की अध्यक्ष रेखा बेलवाल और पीटीसी अध्यक्ष निर्मला टम्टा ने किया। उन्होंने क्लस्टर विद्यालय योजना का विरोध करते हुए कहा कि यदि इंद्रपुर विद्यालय को समायोजित किया गया, तो अभिभावक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अभिभावकों ने कहा कि यह निर्णय बच्चों की शिक्षा, सुविधा और विद्यालय की पहचान को प्रभावित करेगा। क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी इसे जनविरोधी बताते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश को रद्द करने की मांग की है।


